गुवा. गुवा के विवेक नगर दुर्गा पूजा पंडाल में शनिवार की देर शाम महिला समिति की ओर से डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता को पांच ग्रुप वैष्णवी, ब्राह्मणी, तपस्विनी, दृश्य कन्या और कात्यायनी ने हिस्सा लिया. सभी ग्रुप ने माता रानी के समक्ष रंग-बिरंगे परिधानों में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. निर्णायक की भूमिका बोलानी के सोम कुमार झा व किरीबुरु की सविता दयानंद ने निभायी. महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता भास्कर ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं की प्रतिभा को निखारना और उन्हें सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना है. प्रतियोगिता में दृश्य कन्या ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल व 32,000 रुपये नकद जीता. तपस्विनी ग्रुप को द्वितीय स्थान पर मेडल और 24,000 रुपये, जबकि वैष्णवी ग्रुप को तृतीय स्थान पर मेडल व 16,000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं कात्यायनी और ब्राह्मणी ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार मिला. समारोह का मंच संचालन समिति की सचिव जयश्री नंदकोलियर ने किया. मौके पर श्वेता सिंहा, नीलम बंगा, सुजाता बनर्जी, अमृता बेहरा, मानसी दास, कविता देवांगन, गीता आनंद, गीता दास, पोलोनी सरकार सहित महिलाएं मौजूद थीं.
”सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनायें, अफवाहों से बचें
जैंतगढ़ पुलिस आउट पोस्ट में दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जगन्नाथपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने की. बैठक में दोनों समुदायों के लोग, दुर्गा पूजा समिति सदस्य, प्रबुद्ध नागरिक, शांति समिति के सदस्य तथा मानकी-मुंडा आदि शामिल हुए. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. अंचलाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने सभी से मिलजुलकर श्रद्धा के साथ पर्व मनाने की अपील की, जिससे आनंद दोगुना हो जाता है. थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम ने अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने और अफवाहों से बचने की सलाह दी. बैठक के बाद अंचलाधिकारी मनोज मिश्र और थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम के नेतृत्व में जैंतगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों में फ्लैग मार्च किया गया. मार्च के माध्यम से शांति और सौहार्द का संदेश पूरे इलाके में फैलाया गया. बैठक में मां दुर्गा देवी पूजा समिति, जैंतगढ़ के अध्यक्ष कलिया नायक, जमीयत अहले हदीस के सदर कमाल अहमद, देबू बेहरा, दुग्धेश्वर प्रसाद, जावेद वाकर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

