21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : काला बिल्ला लगाकर संघ ने विरोध जताया

मांगों के समर्थन में महासंघ का चरणबद्ध आंदोलन शुरू, 22 दिसंबर को धरना और सामूहिक अवकाश की घोषणा

चक्रधरपुर.

बीआरपी/सीआरपी महासंघ, झारखंड प्रदेश की केंद्रीय समिति के आह्वान पर राज्यभर में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी है. आंदोलन की इसी कड़ी में सोमवार को चक्रधरपुर के सभी सीआरपी ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. शिक्षकों की बैठक के दौरान भी सभी सीआरपी काला बिल्ला लगाकर पहुंचे. संघ की पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर आंदोलन की जानकारी दी है. महासंघ का कहना है कि यह आंदोलन अपनी लंबित मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया जायेगा. महासंघ द्वारा जारी पत्र के अनुसार, 15 से 20 दिसंबर तक राज्य के सभी बीआरपी और सीआरपी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे, ताकि सरकार और शिक्षा विभाग का ध्यान उनकी समस्याओं की ओर आकर्षित किया जा सके.

इसके बाद 22 दिसंबर को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, पश्चिमी सिंहभूम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस दिन जिले के सभी बीआरपी और सीआरपी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और प्रखंडों से एकजुट होकर जिला मुख्यालय में आयोजित न्याय सभा सह धरना-प्रदर्शन में भाग लेंगे. महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर ठोस पहल नहीं की गयी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. पदाधिकारियों ने कहा कि बीआरपी/सीआरपी लंबे समय से विभिन्न समस्याओं को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक समाधान नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel