मझगांव.
मझगांव प्रखंड में शुक्रवार की देर रात जंगली हाथियों ने घोड़ाबंधा पंचायत के उलिसाई के रंजीत गोप के घर को तोड़कर धान चावल खा गये. वहीं, बाइपी में खगेश्वर केराई के घर में रखे 10 क्विंटल धान, 50 किलो चावल को नष्ट कर दिया और घर में रखे समानों को तोड़ दिया. पीड़ितों ने कहा कि जंगली हाथियों ने हम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जंगली हाथी शाम ढलते ही घरों को तोड़ रहे हैं, और घर में रखें धान व चावल नष्ट कर रहे हैं. झुंड से अलग होकर दो हाथी उत्पात मचा रहे हैं. वहीं, बेलम जंगल में एक हाथी डेरा जमाया हुआ है और धान की खेती को नुकसान पहुंचा रहा है. क्षेत्र के राहगीर उक्त मार्ग से आवागमन करना छोड़ दिये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

