चक्रधरपुर.
रेलवे क्षेत्र व बाजार को स्वच्छ रखने के लिए मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने इतवारी बाजार से बारहखोली तक श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान का शुभारंभ किया. डीआरएम श्री हुरिया ने कहा कि जमशेदपुर की तर्ज पर चक्रधरपुर स्वच्छ शहर बनेगा. रेलवे क्षेत्र व बाजार को स्वच्छ रखना जरूरी है. कचरा के बिखराव को रोकने के लिये जगह-जगह कूड़ेदान रखे जायेंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे कॉलोनियों में घर-घर जाकर कचरा का उठाव करने की व्यवस्था की जायेगी. घरों के कचरों को सड़क व नालियों में नहीं फेकें. श्री हुरिया ने मांस व मछली विक्रेताओं को कूड़ेदान का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. श्री हुरिया ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान चक्रधरपुर में जारी रहेगा. स्वच्छता के प्रति सबकी जिम्मेदारी. इसे सभी को मिलकर बदलाव करना होगा. इस दौरान डीआरएम समेत दर्जनों रेलकर्मियों ने इतवारी बाजारी में साफ-सफाई कर कचरों का उठाव किया. इस अभियान में रेल मंडल के यांत्रिक, कार्मिक, अभियंत्रण समेत अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी व रेलकर्मी शामिल हुए.रेलकर्मियों ने रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
मंडल रेल प्रबंधक श्री हुरिया के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली. यह रैली इतवारी बाजार से शुरू हुई और बारहखोली से वापस इतवारी बाजार पहुंची. इस दौरान रेल अधिकारियों व स्काउट गाइड के सदस्यों ने स्वच्छता का संदेश दिया. कहा कि स्वच्छता ही सेवा है का लक्ष्य लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की जरुरत है. इस दौरान श्री हुरिया ने रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने की शपथ दिलायी. रेलकर्मियों ने हर साल 100 घंटे का स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

