19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कुहासा के कारण 26 फरवरी तक 6 ट्रेनें रद्द

कोहरे का असर. ट्रेनों की रफ्तार घटी, देर से पहुंच रहीं एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्री परेशान

चक्रधरपुर.

घने कोहरे का असर चक्रधरपुर रेल मंडल के ट्रेनों पर पड़ने लगा है. ठंड और कोहरे के बढ़ते प्रभाव के कारण कई ट्रेनों के रद्द होने के साथ संचालन विलंब से हो रहा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोको पायलट कोहरे में फॉग सेफ डिवाइस के भरोसे ट्रेनों को चला रहे हैं.

टाटानगर स्टेशन पर देर से पहुंची राजधानी एक्सप्रेस

सोमवार को भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से देरी से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर 3:57 बजे पहुंची और 4:01 बजे आगे के लिए रवाना हुई. वहीं राउरकेला से हावड़ा जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (20872), जो सामान्यतः शाम 3.45 बजे टाटानगर पहुंचती है. सोमवार को शाम 4:17 बजे प्लेटफार्म नंबर-4 पर पहुंची. इस ट्रेन का राउरकेला से प्रस्थान का समय दोपहर 1.35 बजे है और टाटानगर में 5 मिनट के ठहराव के बाद यह हावड़ा की ओर रवाना होती है.

लोको पायलटों को ट्रेन संचालन में हो रही परेशानी

ट्रेन संचालन के दौरान लोको पायलटों को निकट की वस्तु भी साफ दिखाई नहीं पड़ रही है. इस कारण रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर लोको पायलट फॉग सेफ डिवाइस के भरोसे सुरक्षित रेल संचालन कर रहे हैं. लोको पायलटों ने बताया कि यह फॉग सेफ डिवाइस काफी हद तक सुरक्षित व संरक्षित रेल परिचालन के लिए कारगार साबित हो रहा है. रेलवे ने फॉग सेफ डिवाइस को इंजन में स्थायी रूप से स्थापित करना शुरू कर दिया है. यह सेफ डिवाइस केवल सिग्नल के पोल की दूरी को मापता है. इससे लोको पायलट सतर्क होकर ट्रेन को नियंत्रित करते हैं. लोको पायलटों को धीमी गति से ट्रेनों को चलाना पड़ रहा है. कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार में फिर ब्रेक लगने से देर हो रही है.

सारंडा क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक रहता है घना कोहरा

सरांडा वन क्षेत्र से होकर चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग की ट्रेनें गुजर रही हैं. कड़ाके की ठंड में रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहता है. लोगों को सामने की वस्तु भी साफ दिखाई नहीं पड़ रही है. ऐसे में रेल परिचालन जोखिम से भरा है.

ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

ठंड व घने कोहरे में यात्री सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने 26 फरवरी 2026 तक अमृतसर व आनंद विहार की छह एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दी है. इससे चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से अमृतसर व सांतरागाछी से आनदविहार रूट में सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी. वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel