चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक ओपीडी में मरीजों की कतार लगी रहती है. सबसे ज्यादा सर्दी, जुकाम, बुखार और हृदय रोगी अस्पताल पहुंच रहे हैं. मौसम के परिवर्तन से सांस, ब्लड प्रेशर और हृदय रोगियों के लिए अधिक घातक साबित हो रहा है. अस्पतालों में वायरल बुखार, खांसी, बदन दर्द, जोड़ों के दर्द और सांस फूलने से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के निजी क्लीनिकों में भी मरीजों की भीड़ प्रतिदिन बढ़ रही है.मौसम बदलने पर दिनचर्या में बदलाव जरूरी
चिकित्सकों ने बताया कि मौसम बदलने से शरीर की इम्युनिटी पावर कमजोर हो जाती है. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ठंड में सांस और एलर्जी संबंधी बीमारियों का खतरा बना रहता है. मौसम बदलने पर खानपान और दिनचर्या में बदलाव नहीं करने पर बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में एक सप्ताह से लगातार काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. मरीजों से अस्पताल के बेड फुल हैं. अस्पताल के बरामदे में मरीजों का इलाज हो रहा है. अनुमंडल अस्पताल में प्रत्येक दिन 200 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

