चाईबासा. सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से सुपर डिवीजन लीग का संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन इसके साथ ही विवाद भी गहराने लगा है. मंगलवार को टाटा कॉलेज परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में सीनियर खिलाड़ी विमल बिरुवा और कई क्लब सचिवों ने एसोसिएशन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए. विमल बिरुवा ने कहा कि क्लब सचिवों की मांगों को दरकिनार कर लीग संचालन शुरू कर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पारदर्शिता और सिस्टम के अभाव में यह निर्णय लिया गया, जिससे क्लब सचिव नाराज हैं. क्लब सचिवों ने चेतावनी दी कि 3 या 4 अक्तूबर को आक्रोश रैली निकालकर तालाबंदी की जायेगी और लीग मैचों का विरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि खेल का वे विरोध नहीं करते, बल्कि एसोसिएशन की कार्यशैली और एकपक्षीय निर्णयों का विरोध है.
अवैध निर्माण और मनमाना आवंटन का आरोप:
सुपर सोनिक तोरलो क्लब के सचिव भुवनेश्वर बिरुवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसोसिएशन परिसर में बिना किसी आधिकारिक बैठक या प्रस्ताव के दुकानें बनायी गयीं और मनमाने ढंग से आवंटन कर दिया गया. अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि किन लोगों को किस आधार पर ये दुकानें सौंपी गयीं. इससे क्लब की परिसंपत्तियों का दुरुपयोग हुआ और वित्तीय पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्लब सचिवों को दरकिनार कर लीग मैच कराये गये. किसी प्रकार की बैठक की सूचना न दी गयी और न ही सचिवों से कोई सहमति ली गयी. सचिवाें ने आमसभा बुलाने की मांग की है. इसमें अनियमित निर्माण की जांच, खेल आयोजन में सचिव की सहमति को अनिवार्य करने, दोषियों पर कार्रवाई तय करने और क्लब सचिवों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई पर चर्चा की जाए. इस मौके पर जुगल पूरती, रामहरि गोप, मधुसूदन बिरूवा, सूरजा देवगम और अभय चंद्र देवगम भी मौजूद रहे.– क्लब सचिवों द्वारा हम तीनों पर लगाए गए आरोप गलत हैं. सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन के महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर के दिशा-निर्देश पर ही सभी कार्य हो रहे हैं. प्रतिवर्ष एसोसिएशन की ओर से मैच का संचालन नियमित रूप से किया जाता है. – कुलचंद कुजूर, सदस्य, सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन, चाईबासा
– वे लोग बाहरी लोगों के इशारे पर गलत आरोप लगा रहे हैं. इस साल पहली बार एसोसिएशन में कुछ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो नॉन-प्लेइंग हैं और मैदान में आते भी नहीं हैं. उनके आरोप निराधार हैं.– अर्जुन बानरा, सदस्य, सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन, चाईबासा
– आरोप लगाने वाली टीम नॉन-प्लेइंग है. एसोसिएशन के नियमों की जानकारी के अभाव में अनाप-शनाप बयानबाजी कर संस्था को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. बचकाना हरकत कर रहे हैं. – अनिल लकड़ा, कोषाध्यक्ष, सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन, चाईबासाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

