Chaibasa News : फाइनल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेता पुरस्कृत
4 Jan, 2026 11:46 pm
विज्ञापन

चक्रधरपुर के मंडलसाई में जय धर्मे स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
विज्ञापन
चक्रधरपुर.
मंडलसाई स्थित जय धर्मे स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ. प्रतियोगिता में बच्चों की दौड़ में बासु बोदरा व हरीश सिजुई, बच्चियों की दौड़ में मालती सिजुई व छोटी हेम्ब्रम, बच्चों की आटा रेस में शिबु सिजुई व हरीश सिजुई, बच्चियों की चम्मच रेस में साजनी दोंगो व सावित्री सामड, बच्चों की बिस्कुट रेस में साहिल बांकिरा व कृष्णा दोंगो विजेता रहे. लड़कियों की सुई-धागा रेस में खुशबू बोदरा व शांति हेम्ब्रम, बच्चियों की रस्सी कूद में सलोनी जोंको व लक्ष्मी सोय, जवानों की बीड़ी-माचिस रेस में मोहन सिंह मुंडा एवं शिबो बागराई, जवानों की रिले रेस में राहुल ग्रुप एवं जोन गुइया ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बच्चों के मुर्गापाड़ा में नंदलाल सिजुई एवं रावी केराई, लड़कियों की बैलून फोड़ प्रतियोगिता में बहामनी कायम एवं आरुसी कुजूर, जवानों की दौड़ में कुलदीप बोदरा एवं राहुल गुइया तथा साइकिल रेस में राहुल हेम्ब्रम एवं शंकर बोदरा विजेता एवं उपविजेता बने. मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया. मौके पर अरविंद तिग्गा, विमल खलखो, रोहन खलखो, कमांडो खलखो, अजीत खलखो, संजय उरांव, विष्णु कुजूर, टिंकु प्रधान, कालिया प्रमाणिक, अमित खलखो, कृष्णा गागराई, अशोक तिर्की, राजेश तिर्की, आदित्य कुजूर, पंकज खलखो, अंकुश कुजूर, विजय खलखो, कालीचरण उरांव, सूरज उरांव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




