आनंदपुर.
क्रिसमस पर्व का आगमन होते ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चर्च आकर्षक रूप से सजने लगे हैं. जगह-जगह कैरोल संगीत की मधुर धुन गूंजने से पूरा इलाका उत्सवमय हो गया है. आनंदपुर के चारबंदिया स्थित रोमन कैथलिक संत जोसेफ चर्च में 24 दिसंबर की रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. चारबंदिया स्थित संत जोसेफ चर्च, आनंदपुर पल्ली की स्थापना वर्ष 1935 में स्वर्गीय फादर ई. होरनी ने की थी. उस समय ओमड़ा, ढोढरोबारू, तुलूंडा, बोकामारा, जोरोबाड़ी, गुल्लू, कुड़ना, रायम, हारता, कदलकोचा और गुलरोवां गांव के कुल 80 कैथलिक परिवार इस पल्ली से जुड़े थे. वर्तमान में संत जोसेफ चर्च के पल्ली पुरोहित फादर हलन बोदरा हैं, जो 24वें पल्ली पुरोहित हैं. जबकि फादर जेम्स सुरीन सहायक के रूप में सेवा दे रहे हैं. पल्ली अंतर्गत 27 मंडलियां हैं, जिनके लिए 19 पुरोहित, 15 धर्म बंधु और 43 धर्म बहनें कार्यरत हैं.स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और को-ऑपरेटिव सोसाइटी का होता है संचालन :
स्थापना के समय से वर्ष 1935 से 1995 तक संत जोसेफ पल्ली का संचालन रांची धर्मप्रांत के अधीन रहा. इसके बाद 1995 से 1997 तक यह खूंटी धर्मप्रांत से संचालित हुआ और 1997 से अब तक जमशेदपुर धर्मप्रांत के अधीन है. संत अन्ना की धर्म बहनों का आगमन यहां 1955 में हुआ, जिसके बाद शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियां और सुदृढ़ हुईं. वर्तमान में यहां संत जोसेफ मध्य विद्यालय (अल्पसंख्यक, सरकार से मान्यता प्राप्त), दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और दीदी बैंक (को ऑपरेटिव सोसाइटी) का संचालन किया जाता है, जिसके प्रधानाध्यापक फादर जेम्स सुरीन हैं. चर्च और संबंधित संस्थाओं के निर्माण के लिए स्वर्गीय डुम्बई उरांव, स्व. जेरका उरांव और स्व. बंधना उरांव द्वारा 13 एकड़ जमीन दान दी गयी थी. यह पल्ली मूलरूप से वर्ष 1926 में ओमड़ा गांव में शुरू हुई थी, जिसे 1935 में चारबंदिया में स्थापित किया गया.– क्रिसमस सहित सभी ईसाई धार्मिक कार्यक्रम पारंपरिक तरीके से बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ आयोजित किये जाते हैं. यही कारण है कि क्षेत्र के श्रद्धालु यहां उत्साह के साथ पहुंचते हैं और सभी धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. प्रभु यीशु के जन्म का यह पावन त्योहार मानवता को प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश देता है.
फादर हलन बोदरा
, पल्ली पुरोहित, संत जोसेफ चर्च, चारबंदियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

