बंदगांव. झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के तत्वावधान में बाजारटांड़ से ब्लॉक मुख्यालय तक करमू सोय के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सैकड़ों लोगों ने बीडीओ भीषम कुमार को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में शामिल जमाकर्ताओं ने केंद्र, राज्य सरकार तथा ननबैंकिंग कंपनी से जमा पैसा का भुगतान करने की मांग की. प्रदर्शन में मुख्य रूप से ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि संसद से पारित बड्स एक्ट 2019 लागू कर जमाकर्ताओं के पैसे सरकार जल्द भुगतान करे, नहीं तो जोरदार आंदोलन होगा. श्री सिंह ने सरकार की रवैया को जनविरोधी तथा शोषणकारी बताते हुए कहा कि कंपनियों को केंद्र व राज्य सरकार बचाने का काम कर रही है. यही कारण है कि सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश, वेलफेयर, विश्वामित्र, बारिश, पल्स दर्जनों कंपनी में झारखंड के लाखों लोगों का जमा पैसा भुगतान नहीं हो पा रहा है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. श्री सिंह ने जमाकर्ताओं से बड़ी संख्या में दिसंबर में चाईबासा तथा रांची में होनेवाली राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. प्रदर्शन को बिरसा उरांव, प्रेमचंद तिग्गा, गोयदो महतो के अलावे कई लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

