जैंतगढ़. चंपुआ नोटिफाइड एरिया काउंसिल (एनएसी) की नयी कार्यालय भवन का उद्घाटन क्योंझर के सांसद अनंत चरण नायक ने किया. कार्यक्रम में चंपुआ के सब-कलेक्टर उमाकांत परिदा, एनएसी चेयरमैन गिरिजा शंकर साहू सहित अन्य विशिष्ट अतिथि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर नोटिफाइड एरिया काउंसिल के कार्यपालक अधिकारी जगन्नाथ बेहरा, सहायक कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार बेहरा, सहायक अभियंता प्रताप सामल सहित ऑफिस स्टाफ प्रकाश चंद्र कुंडू, अनंत चरण साहू, विजय कुमार मिश्रा, जुगल किशोर महाराणा, सुब्रत देहुरी और सत्यवान नायक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया. ज्ञात हो कि लंबे समय से एनएसी के पास स्वयं का कार्यालय भवन नहीं था, जिसके कारण कार्यालय का संचालन अस्थायी रूप से धरणीधर नगर भवन से किया जा रहा था. अब नय बिल्डिंग के निर्माण पूर्ण होने के बाद एनएसी का सभी प्रशासनिक कार्य यहीं से संचालित किया जायेगा. यह जानकारी एनएसी चेयरमैन गिरिजा शंकर साहू ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

