14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : लालसिंह मुंडा की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी : मुंडरी

शहीद का शहादत दिवस मना, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बंदगांव. शहीद लालसिंह मुंडा की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की जरूरत है. हमें एकजुट होकर जल, जंगल, जमीन और स्वाभिमान की लड़ाई लड़नी होगी. उक्त बातें शनिवार को बंदगांव में आयोजित शहीद लालसिंह मुंडा के 42वें शहादत दिवस कार्यक्रम में झामुमो एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रेम मुंडरी ने कही. कार्यक्रम के पूर्व शहीद लाल सिंह मुंडा की पत्नी जोसफिन हमसाय, पुत्र जेवियर हमसाय, श्री मुंडरी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लखन हेम्ब्रम, लादू हासा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जदुराय मुंडरी, कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रवि मुंडरी, आलोक मुंडू, निर्मल हपतगड़ा, रोबिन हपत गड़ा समेत झामुमो व झारखंड आंदोलनकारियों ने शहीद लाल सिंह मुंडा को श्रद्धांजलि दी. मौके पर लखन हेम्ब्रम ने कहा कि आज भी हमारे जमीन को हड़पने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसलिए समाज को बचाने के लिये शिक्षा बहुत जरूरी है. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि बंदगांव प्रखंड का सर्वांगीण विकास कर शहीद के सपनों को पूरा किया जायेगा. जोसफीन ने कहा कि मैं आज तक अपने पति के सपनों को साकार करने में लगी हूं. उन्होंने राज्य सरकार से आंदोलनकारियों की जीवनी को किताब में छाप कर स्कूल में पढ़ाने की अपील की. इस दौरान झामुमो नेताओं ने शहीद की पत्नी को शॉल व साड़ी देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel