सोनुआ.
सोनुआ के हाड़ीमारा गांव में बुधवार रात विवाहिता सरस्वती महली ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह सोनुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. यहां पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस से मृतका की मां ने बेटी के पति प्रकाश महली और सांस पंसोरी महली पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसी प्रताड़ना के कारण बेटी ने आत्महत्या कर ली. मृतका की मां ने सोनुआ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने मां की शिकायत पर पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

