ePaper

Chaibasa News : चाईबासा पुलिस लाइन में होगा मुख्य समारोह, मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

17 Jan, 2026 11:35 pm
विज्ञापन
Chaibasa News : चाईबासा पुलिस लाइन में होगा मुख्य समारोह, मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

चाईबासा. उपायुक्त व एसपी ने 26 जनवरी की तैयारी को लेकर बैठक की

विज्ञापन

चाईबासा. जिला समाहरणालय में उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित रेणु की अध्यक्षता में शनिवार को 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि मुख्य समारोह चाईबासा के पुलिस लाइन मैदान में होगा. मंत्री दीपक बिरुवा सुबह 9.05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अलावा आयुक्त कार्यालय सहित जिला परिषद कार्यालय, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय में पूर्वाह्न 10:20 बजे, जिला समाहरणालय में 10:50 बजे तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में 11:45 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा.

चित्रांकन व वाद-विवाद प्रतियोगिता 24 को : बैठक के दौरान पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस से पहले 24 जनवरी को जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता तथा कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच गणतंत्र दिवस आधारित वाद – विवाद प्रतियोगिता के आयोजन के बाद विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम 25 को: 25 जनवरी को जिला मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 26 जनवरी को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं आधारित झांकियों के निर्माण के लिए विभिन्न विभाग को समारोह से जुड़ी सभी तैयारियां, परेड संचालन, जिले भर में अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया.

आपदा प्रबंधन के 60 मामलों की दोबारा जांच करायें

चाईबासा. उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में आपदा प्रबंधन के तहत अतिवृष्टि के 1413 मामले प्राप्त हुए हैं. इसमें 1331 मामलों में मुआवजा भुगतान के लिए अभिलेख का संधारण किया गया है. उसी प्रकार वज्रपात के 61 मामालों में 56 मामले का अभिलेख संधारण किया गया. सड़क दुर्घटना के 124 मामलों में 107 मामलों में मुआवजा भुगतान से संबंधित कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन अंतर्गत अग्निकांड से संबंधित कुल 9 मामलों में मुआवजा का भुगतान भी किया गया है.वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में आपदा प्रबंधन से जुड़े मामलों के तहत 179 एफआइआर दर्ज की गयी. इसमें प्राप्त आवेदनों की संख्या 145 है. बैठक में उपायुक्त द्वारा 60 मामलों का इस माह के अंत तक पुनः जांच कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AKASH

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें