21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : टाटा स्टील की विजय-टू आयरन ओर माइंस की लीज आज हो जायेगी खत्म

जिले के सारंडा क्षेत्र में स्थित टाटा स्टील की विजय-टू आयरन ओर माइंस की लीज 17 अगस्त को समाप्त हो रही है

गुवा.

जिले के सारंडा क्षेत्र में स्थित टाटा स्टील की विजय-टू आयरन ओर माइंस की लीज 17 अगस्त को समाप्त हो रही है. इससे कंपनी प्रबंधन से लेकर खदान में काम करने वाले मजदूर, वाहन मालिक, चालक, हेल्पर, वेंडर और आसपास के दुकानदार काफी चिंतित हैं. एक अनुमान के अनुसार सीधे तौर पर डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों का रोजगार इस खदान से जुड़ा है. वहीं अप्रत्यक्ष रूप से चार से पांच हजार लोग जुड़े हैं. सूत्र बताते हैं कि टाटा स्टील प्रबंधन लीज अवधि बढ़ाने के लिए राज्य सरकार से लगातार बातचीत कर रही है. अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है. वन विभाग ने भी खदान में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों का फॉरेस्ट परमिशन 17 अगस्त तक ही सीमित रखा है. अगर उस दिन तक नवीनीकरण नहीं हुआ, तो न सिर्फ खदान के गेट बंद होंगे और मजदूरों को बेरोजगार होने का भय सताने लगा है.

ढुलाई में लगे हैं 600 छोटे-बड़े वाहन

इस समय करीब 600 छोटे-बड़े वाहन माल ढुलाई में लगे हैं. ट्रक मालिक अनिल सिंह कहते हैं, हमने बैंक से कर्ज लेकर हाइवा खरीदा था, हर माह 40 हजार रुपये की किस्त चुकानी होती है. अगर खदान बंद हुई तो गाड़ी खड़ी हो जाएगी. ग्राम मुंडा कानूराम देवगम ने कहा कि जब पेट खाली होता है तो आदमी कोई भी काम कर लेता है. सरकार को समझना होगा कि बेरोजगारी सिर्फ जेब नहीं खाली करती, समाज को भी तबाह करती है. शिक्षा पर भी इसका असर पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel