चाईबासा. पिल्लई हॉल में रविवार को चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025 -27 के नवनिर्वाचित कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुवा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमण टूटी व उद्योगपति राजकुमार शाह शामिल हुए. मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश मोदी ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने नवनिर्वाचित कार्यसमिति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. सर्वप्रथम अध्यक्ष पद के लिये संजय चौबे, उपाध्यक्ष पद के लिये राजीव खिरवाल व दुर्गेश खत्री, सचिव के लिये नीरज संदवार, संयुक्त सचिव पद के लिये गोविंद खैतान व विवेक कुमार सिन्हा व कोषाध्यक्ष पद के लिए सीए मुकेश पोद्दार ने शपथ ली. इस मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि राज्य सरकार व्यवसायियों की हर समस्या के समाधान प्रति सजग है. राज्य की सबसे ज्वलंत समस्या खासमहल भूमि लीज के संदर्भ में है. राज्य में लीज की समस्या का जल्द निदान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

