चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर में आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले 24 अगस्त को पोड़ाहाट स्टेडियम में आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार को आयोजन समिति ने मीडिया को आदिवासी जागरूकता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी. बताया गया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण 9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस समारोह स्थगित कर दिया गया था. अब यह समारोह आदिवासी जागरूकता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है. इस समारोह का आयोजन आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले विभिन्न आदिवासी समुदायों हो, मुंडा, उरांव, संथाल, भूमिज आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.आदिवासी समुदाय के विद्वानों व बुद्धिजीवियों को प्रवक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया
समारोह का आयोजन चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. वहीं सभी आदिवासी समुदायों को अपनी पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ समारोह में शामिल होने की अपील की गयी. इस वर्ष रैली नहीं निकाली जायेगी. आदिवासी समुदाय के विद्वानों व बुद्धिजीवियों को प्रवक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है, जो आदिवासियों के ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे. समाज के हित के लिए उपयोगी मार्ग बतायेंगे. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज की हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर विजय सिंह सामड, मथुरा गागराई, अनिल उरांव, तीरथ जामुदा, रवींद्र गिलुवा, दयासागर केराई, पंकज बांकिरा, मंगल सरदार, सत्यजीत हेम्ब्रम, लाल सिंह भूमिज, भोलेनाथ बोदरा, दोड़ाय हांसदा, मदन बोदरा, मनोज बांकिरा, भुवनेश्वर मुंडारी, राहुल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

