चक्रधरपुर.
पोड़ाहाट की एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी की आदेश पर गुरुवार को नगर परिषद और अंचल कार्यालय की ओर से संयुक्त अभियान चलाकर सरकारी जमीन पर बनी गली को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 6, किताब महल के सामने विकास अग्रवाल द्वारा सरकारी जमीन पर बनी गली को पक्कीकरण करते हुए अतिक्रमण किया गया था. उसी में व्यवसायी किया जा रहा था. इसकी शिकायत एसडीओ से की गयी थी. इस पर झारखंड सरकार बनाम विकास अग्रवाल का केस चल रहा है. एसडीओ ने साक्ष्य सही पाने पर अतिक्रमण जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया. गुरुवार को दंडाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त नगर परिषद के सिटी मैनेजर अभिषेक राहुल ने अंचल अमीन गोविंदा महतो और पुलिस बल के साथ अतिक्रमण स्थल के पास पहुंचे. यहां से अतिक्रमित गली से सामानों को हटवाया. फिर उस पर बुलडोजर चलाकर पक्कीकरण स्थल को तोड़वाया. इस दौरान विकास अग्रवाल प्रशासन से समय की मांग कर रहे थे. पर पदाधिकारी एक नहीं सुने. इस दौरान काफी देर तक हाइ ड्रामा चला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

