11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विकास के नाम पर सरकार के पास कोई विजन नहीं : गीता

राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को ठगने का काम किया : पूर्व सांसद

प्रतिनिधि, चाईबासा

सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे राज्य में सरकार आपके द्वार शिविर का शेड्यूल 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक रखा गया था, पर अकारण 28 नवंबर तक बढ़ा दिया गया. उक्त बातें पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने रविवार को कचहरी तालाब स्थित कैफेटेरिया में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि मंईयां योजना और अबुआ आवास योजना की स्थिति यह है कि चक्रधरपुर अनुमंडल के आसनतालिया व पदमपुर में इन योजनाओं का पोर्टल नहीं खुल रहा है.

कहा कि मनोहरपुर के जिलिंगुटु में आवास का निरीक्षण किया गया तो अपूर्ण पाया गया. इससे जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है. सरकार के पास अपने काम का कोई विजन नहीं है. इतना ही नहीं सरकार ने विद्यार्थियों को भी ठगने का काम किया है. पूरे राज्य में 6 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति का पैसा नहीं मिला है. इससे विद्यार्थी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस ठंड में सरकार द्वारा न तो कंबल वितरण किया गया, न अलाव की व्यवस्था की गयी. कहा कि गोइलकेरा रेफरल अस्पताल को कोई वित्तीय सहायता नहीं दी गयी. इस कारण इस अस्पताल को दवा खरीदने तक के पैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक धान की खरीदारी शुरू नहीं की गयी है. इस कारण ग्रामीण 15 से 16 रुपये प्रति किलो की दर से बाजार में धान बेचने को विवश हैं. सरकार की ये सारी कदम यह दर्शाता है कि सरकार ने राज्य की जनता को हर स्तर से ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह महाठगबंधन की सरकार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel