गुवा. लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी गुवा में जोरों पर है. छठ व्रतियों ने कुसुम घाट समेत अन्य छठ घाटों की घेराबंदी कर सफाई शुरू की है. श्रद्धालुओं ने पूजा के लिए पत्थर रखकर स्थान निर्धारित किए हैं ताकि व्रतियों को कोई असुविधा न हो. समाजसेवियों द्वारा घाटों और सड़कों पर लाइट की व्यवस्था की जा रही है, ताकि शाम और सुबह अर्घ्य के समय पर्याप्त रोशनी रहे. रविवार को शाम 7 बजे खरना पूजा होगी, जिसके बाद व्रती खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगे. सोमवार को डूबते सूर्य को व मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पर्व संपन्न होगा. बाजारों में छठ की रौनक दिखायी दे रही है. फल की दुकानें सजी हुई हैं और आटा चक्कियों में छठ पूजा के अनाज की विशेष पिसाई की जा रही है. समाजसेवियों ने सड़कों पर झाड़ू लगाने और पानी का छिड़काव करने की योजना बनायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

