चाईबासा. चाईबासा स्थित गुरुद्वारा परिसर में शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ चाईबासा और वोलेंट्री ब्लड डोनर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में उपायुक्त चंदन कुमार पहुंचे. उन्होंने रक्तदान कर आम लोगों को जागरूक किया. डीसी ने कहा कि चिकित्सीय सलाह के अनुसार, लोगों को नियमित अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि मैं निरंतर अंतराल पर नियमित रूप से रक्तदान करता हूं. रक्तदान एक सुरक्षित प्रक्रिया है. रक्तदान से बड़ा दान कुछ नहीं हो सकता है. हमारा दान किया हुआ रक्त, किसी का जीवन बचा सकता है. इसलिए आवश्यक है कि हम सभी व्यक्ति स्वैच्छिक रक्तदान कर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. शिविर में आयोजकों ने पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र प्रदान कर डीसी का अभिनंदन किया. उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन मानव कल्याण की दिशा में एक उत्कृष्ट पहल है. उक्त अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.जगन्नाथ हेंब्रम, रोटरी क्लब चाईबासा के अध्यक्ष विकास दोदराजका, रोटरी क्लब से गुरमुख सिंह खोखर, सुशील मुंधड़ा व मदन गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

