चाईबासा.
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की चाईबासा सृजन शाखा ने खिरिवाल बैंक्विट हॉल में दो दिवसीय (पांच व छह सितंबर) उत्सव मेला का आयोजन किया. मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एफजेसीसीआइ कोल्हान के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व उद्योगपति सह समाजसेवी नितिन प्रकाश ने किया. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी महिला सम्मेलन का उत्सव सिर्फ मेला नहीं, बल्कि नारी सशक्तीकरण की लगन और क्षमता का प्रेरणादायक उद्धरण है. इससे अन्य महिला संगठनों को सीख लेनी चाहिए. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को रचनात्मक मंच देना और उनमें आत्मविश्वास व ऊर्जा का संचार करना है. उत्सव मेला में तरह-तरह के स्टॉल लगाये गये. कार्यक्रम में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों को सम्मानित किया गया. बच्चों के लिए क्विज, मदर-डॉटर डांस कंपीटीशन, लकी ड्रॉ व ड्राइंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को रमेश खिरवाल, नीरज संदवार, अशोक विजयवर्गी, आशा खिरवाल व पुष्प लता चौबे ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रुचि चौबे, सचिव सुधा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्वेता नरेड़ी, प्रेस प्रभारी स्वाति पाड़िया ,मीनू लोधा, नेहा शर्मा, खुशबू शर्मा, श्रुति अग्रवाल, रिंकी चिरानिया, शिवानी खिरवाल व उर्मिला गर्ग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

