चाईबासा.मुफस्सिल थाना के करलाजोड़ी निवासी रिटायर बैंककर्मी परमेश्वर पूर्ति का जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर साइबर अपराधी ने 13 नवंबर को 16.92 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. इसमें पुलिस ने एक और साइबर अपराधी मो इकबाल अहमद को गिरफ्तार किया है. मो इकबाल पाकुड़ जिला के पकुड़िया गांव का रहने वाला है. साइबर ठग ने पुलिस के समक्ष इस कांड में अपनी संलिप्ता की बात स्वीकार कर ली है. इससे पूर्व पुलिस ने शनिवार को साइबर अपराधी मो शाकिर को देवघर जिला के खागा थाना के रघुनाथपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी मो इकबाल के पास से एक मोबाइल और 10 सिम कार्ड बरामद किया है. साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी जारी : एसडीपीओ बहामन टूटी ने रविवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि 13 नवंबर को साइबर अपराधियों ने रिटायर बैंककर्मी परमेश्वर पूर्ति से जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर 16.92 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. एसडीपीओ ने बताया कि इसी कांड में अपराधी मो शाकिर अंसारी के बयान पर पैसा निकासी में प्रयुक्त एटीएम कार्ड मुहैया कराने वाले मो इकबाल अहमद को पकुड़िया से गिरफ्तार कर लिया गया. इस कांड में अन्य साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी जारी है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ बहामन टूटी, प्रदीप कुमार, धनंजय सिंह, चंद्रशेखर, अरविंद कुशवाहा एवं अन्य जवान शामिल थे.
ईचागढ़ : चेकनाका से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, दो फरार
चौका. ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय के समीप बालू का अवैध परिवहन को रोकने के लिए लगाये गये चेकनाका से रविवार को बालू परिवहन करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं, दो ट्रैक्टर भागने में सफल रहे. पकड़ाये ट्रैक्टर से बालू संबंधित कागजात चालक से मांगने पर प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिसके बाद दोनों ट्रैक्टरों को ईचागढ़ थाना के सुपुर्द कर दिया गया. मालूम हो कि बालू के अवैध परिवहन को रोकने के लिए ईचागढ़ में तीन जगह व कुकड़ू में एक जगह पर चेकनाका लगाया गया है. जहां पर तीन पालियों में 24 घंटे दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात हैं. हर चेकनाका पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके बावजूद बालू तस्कर चेकनाका से अवैध रूप से बालू परिवहन कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

