14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : अधिकतर छठ घाटों के पहुंचपथ जर्जर

सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर चक्रधरपुर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं.

चक्रधरपुर.

सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर चक्रधरपुर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं. नगर के प्रमुख सीढ़ी नदी छठ घाट और दंदासाई (वार्ड संख्या-5) छठ घाट के पहुंच पथ की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है. हालांकि अन्य घाटों बलियाघाट, थाना नदी घाट, आसनतलिया घाट और पोटका घाट पर अब तक सफाई कार्य शुरू नहीं हो पाया है. छठव्रतियों को हरसंभव सुविधा देने के लिए विधायक सुखराम उरांव की अगुवाई में बनी छठ पूजा समिति के बैनर तले विशेष तैयारियां की जा रही हैं. घाटों पर दर्जनों मजदूर तैनात किये गये हैं, जो जलकुंभी, घास और अन्य गंदगी को हटाने में जुटे हैं. सीढ़ी नदी घाट सहित अन्य घाटों में साफ-सफाई का काम अब रफ्तार पकड़ रहा है.

सीढ़ी नदी और बलिया नदी छठ घाटों की सड़क जर्जर, व्रतियों को होगी परेशानी

शहर के सबसे प्रमुख सीढ़ी नदी और बलिया नदी छठ घाटों पर 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए घाटों की साफ-सफाई के बाद भव्य स्तर पर लाइटिंग की योजना है, ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. हालांकि इन घाटों तक पहुंचने वाली सड़कें जर्जर अवस्था में हैं, जिससे नंगे पांव चलने वाले छठव्रतियों को खासी परेशानी होगी.

प्रशासन और छठ पूजा समिति सक्रिय, लेकिन समय कम

विधायक सुखराम उरांव की अगुवाई वाली छठ पूजा समिति द्वारा घाटों पर पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की योजना बनायी गयी है. प्रशासन के अधिकारी भी घाटों का निरीक्षण कर चुके हैं और प्रकाश, सफाई और सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किये गये हैं. शहर के अधिकतर छठ घाटों तक जाने वाली सड़कों की हालत बेहद खराब है. नुकीले पत्थरों और उबड़-खाबड़ रास्तों से होकर श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ेगा, जो नंगे पांव चलने वाले व्रतियों के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि अनुमंडल प्रशासन ने साफ-सफाई, रोशनी और सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया है, लेकिन अब छठ पर्व बेहद करीब है. ऐसे में इतने कम समय में सड़कें दुरुस्त करना नगर परिषद और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel