18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : डुकरी गांव में समिति की बैठक वार्षिक सम्मेलन 21 दिसंबर को

सम्मेलन में विवाह, मृत्यु संस्कार व त्योहार पर होगी परिचर्चा : कृष्णा सामड

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के डुकरी गांव में आगामी वार्षिक सम्मेलन 2025 की तैयारी को लेकर शनिवार को समिति के अध्यक्ष सीराम सामड की अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 दिसंबर 2025 को डुकरी में महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा. सलाहकार कृष्णा सामड ने बताया कि सम्मेलन में दास्तूर जन्म, विवाह, मृत्यु संस्कार और पर्व-त्योहार जैसे विषयों पर चर्चा होगी, ताकि नयी पीढ़ी को सांस्कृतिक भटकाव से बचाया जा सके. कार्यक्रम में परंपरागत वेश-भूषा, ड्रेस कोड और दामा-दुमंग की उपस्थिति अनिवार्य रखी गयी. आयोजन की जिम्मेदारियां विभिन्न पदाधिकारियों में बांटी गयी. सम्मेलन में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन रोकथाम, और आर्थिक विकास जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी. सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया गया कि वे वंशावली तैयार करें और सम्मेलन के दिन उसी के साथ उपस्थित हों. मौके पर राम सिंह सामड, बांगुर सामड, सुशील सामड, दयाशंकर सामड, विजय सिंह सामड, गुलाब सिंह सामड, वीरेंद्र सामड, मार्कोण्डो सामड, बोन्द्रो सामड, चन्द्र मोहन सामड, सोहराई सामड, जर्मन सामड, कृष्ण सामड, टाटा राम सामड, राम चन्द्र सामड, प्रेम लाल सामड, बोरता सामड, बिनोद सामड, दिलीप सामड, गोला राम सामड, मदन सामड, सुजान सिंह सामड, चुम्बरु सामड, हरीश सामड, चीनी सामड, मधु सामड, विवेक सामड, राम लाल सामड, लाल सिंह सामड, नागेन्द्र सामड, और गोमेया सामड उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel