चाईबासा.
एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गये मैच में यंग झारखंड क्रिकेट क्लब, चाईबासा ने चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को 55 रनों से पराजित कर चार अंक हासिल किये. यह मुकाबला बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान, चाईबासा में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखंड की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट पर 225 रन बनाये. टीम की ओर से आशीष तनवर ने ग्यारह चौके और तीन छक्कों की मदद से शानदार 103 रनों की पारी खेली. अमोस एक्का ने नाबाद 31, सन्नी मिश्रा ने 26 और संदीप गुप्ता ने 22 रनों का योगदान दिया. चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से आशीष कुमार सिंह ने 27 रन देकर तीन विकेट और परमजीत सिंह ने 18 रन देकर दो विकेट लिये. वहीं सचिन दूबे, सुमित कुमार और अनुज उरांव को एक-एक सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चक्रधरपुर की टीम 30.4 ओवर में 170 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से अनुज उरांव ने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन व सुमित शर्मा ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रोनीत कुमार ने 17 और सनोज कुमार ने 16 रनों का योगदान दिया. यंग झारखंड की ओर से गेंदबाजी में आकाश कुमार गुप्ता ने 17 रन देकर तीन विकेट, सन्नी मिश्रा ने 35 रन देकर दो और निखिल प्रताप सिंह ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

