11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : एकलव्य विद्यालयों में शिक्षक बहाली प्रक्रिया अविलंब शुरू करें : डीसी

चाईबासा. डीसी ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय समिति की बैठक की

चाईबासा.

समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय समिति (डीएलसी) की बैठक हुई. शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के कुल 11( पैरेंट 6- नोवामुंडी, सोनुआ, मंझारी, टोंटो, तांतनगर, कुमारडुंगी व सिस्टर 5- मनोहरपुर, गुदड़ी, मंझगांव, हाटगम्हरिया, गोइलकेरा) एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के संचालन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में आइटीडीए के परियोजना निदेशक ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 व 2025-26 में कुल 11 विद्यालयों में नामांकन के लिए कुल 1671 छात्र-छात्राओं के आवेदन मिले हैं.

विद्यालयों के प्राचार्य व प्राचार्या ने आवश्यक फर्नीचर, बर्तन-उपस्कर व सामग्री की आपूर्ति के लिए मांग पत्र सौंपा है. इस संबंध में 25 जून को संबंधित निविदा आमंत्रण के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जाना है.उपायुक्त ने सभी एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में गेस्ट शिक्षक (घंटी आधारित व पूर्णकालिक विभागीय आदेशानुसार) विषयवार शिक्षकों की बहाली से संबंधित प्रक्रिया की समीक्षा की. अविलंब बहाली की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. परियोजना निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को वर्तमान में मॉडल विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को उसी पोषक क्षेत्र के विद्यालयों से टैग करने का निर्देश दिया. चतुर्थ वर्ग के लिए जेएसएलपीएस के माध्यम से ग्रामसभा की ओर से अस्थायी रसोइया, चौकीदार व झाड़ूूदार पद के लिए 75 मानव शक्ति उपलब्ध कराने से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जयदीप तिग्गा, सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राचार्य, एकलव्य विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel