चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के टाटा कॉलेज के बैंक (पीएनबी) खाते से फर्जी तरीके से एक करोड़ 58 लाख 96 हजार 800 रुपये की निकासी मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने काफी मात्रा में रुपये बरामद किये हैं. मुफ्फसिल थाने में गुरुवार को पीएनबी के शाखा मैनेजर को बुलाकर गहन पूछताछ की. इसी के साथ ही विश्वविद्यालय के कर्मियों व वित्त विभाग के पदाधिकारी व कुलसचिव से भी आवश्यक जानकारी लेते हुए पुलिस मामले के करीब पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है. कई तरह के अलग-अलग एंगल पर पुलिस कार्य कर रही है. इस मामले को लेकर चाईबासा से लेकर राजधानी रांची तक में घटना को लेकर हड़कंप मच गया है.
संलिप्त लोग जल्द होंगे गिरफ्तार
मालूम हो कि केयू के अकाउंट ए से ओडिशा के कटक के राधारानी इंटरप्राइजेज व झारखंड के रामगढ़ के शानू चिन्ता इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के खाते में राशि भेजी गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी व निकाली गयी राशि को भी बरामद कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

