चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल में विकास कार्यों को लेकर 15 फरवरी से 22 फरवरी तक टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत 8 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी. 58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर 26 तक रद्द रहेगी. रेलवे ने यह जानकारी दी है.
22 फरवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें :
18113 /18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 18602/18601हटिया-टाटानगर-हटिया पैसेंजर, 68036 /68035 हटिया-टाटनगर-हटिया मेमू, 13503 /13504 वर्द्धमान-हटिया- वर्द्धमान मेमू, 58034 /58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर, 58663 /58664 हटिया-संकी-हटिया मेमू, 58665 /58666 हटिया-संकी-हटिया मेमू, 18628/ 18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस,25 फरवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें : 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर, 18175 18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस
डीआरएम ने बंडामुंडा में एनआइ कार्य का लिया जायजा
राउरकेला. चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने शुक्रवार को बंडामुंडा का दौरा कर यहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने जहां पर एनआइ का काम चल रहा था, वहां पहुंचकर जायजा लिया. डीआरएम तरुण हुरिया शुक्रवार सुबह उत्कल एक्सप्रेस से राउरकेला स्टेशन पहुंचे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से बंडामुंडा रवाना हुए. बंडामुंडा पहुंचने के बाद वे ए केबिन पहुंचे. यहां पर एनआइ कार्य चल रहा था. वहां तक पैदल चलकर निरीक्षण किया. साथ ही इस कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है या नहीं, इसकी भी देखरेख उन्होंने की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है