32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

chaibasa news: रमजान में 11 स्थानों पर पढ़ी जायेगी तरावीह की नमाज

चाईबासा : चांद नजर आते ही शुरू होगी तरावीह की नमाज

चाईबासा.रमजान के मौके पर शहर की जामा मस्जिद समेत 11 स्थानों पर तरावीह की नमाज अदा की जायेगी. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मो फैज अहमद ने बताया कि रमजान उल मुबारक का चांद नजर आते ही तरावीह की नमाज शुरू हो जाती है. इस बार भी रमजान उल मुबारक का चांद नजर आते ही शनिवार से तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी.

इन स्थानों पर होगी तरावीह की नमाज

उन्होंने बताया कि जामा मस्जिद में मौलाना ताहा हुसैन, हलीम कॉम्प्लेक्स में हाफिज मो सलाहउद्दीन, मदीना मस्जिद में हाफिज कारी शाहबाज आलम, असरा मस्जिद में हाफिज उबैद रजा कादरी, सदर बाजार मस्जिद में हाफिज मो एहतेशाम, ग्रेट इस्लामिया बालिका मध्य विद्यालय में हाफिज मो नियाज, मदरसा इस्लामिया सेन टोला में हाफिज महबूब आलम, अनवारुल उलूम नीचे टोला में हाफिज मो जसीम, न्यू कॉलोनी मदरसा में हाफिज नूर हसन, ईदगाह में हाफिज मो जुनैद और उर्दू लाइब्रेरी में हाफिज व कारी मसूद फरीदी तरावीह की नमाज पढ़ायेंगे.

रमजान का रोजा हर बालिग (व्यस्क) पर फर्ज : अखतर

मस्जिद के संस्थापक मो अखतर आलम ने बताया कि तरावीह की नमाज के साथ रमजान उल मुबारक के लिए भी लोग अपने-अपने घरों में तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि रमजान उल मुबारक का महीना रहमत, बरकत और मगफिरत का महीना है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग कसरत से इबादत करते हैं. रमजान का रोजा हर बालिग पर फर्ज है.

…………..

गुनाहों से मगफिरत का महीना है रमजान : मौलाना

जैंतगढ़. जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना रियाज सल्फी ने कहा कि रमजान का स्वागत इंसान जिन्नात के साथ चरिंद परिंद भी करते हैं. समुद्र की मछलियां रोजेदारों के हक में दुआ करती है. कुल कायनात रमजान का स्वागत करती है. रमजान उल मुबारक का पवित्र माह दस्तक दे रहा है. इस महीने को सबसे पवित्र माह होने के साथ सभी महीनों का सरदार होने का सौभाग्य प्राप्त है. रमजान अरबी का नौवां माह है. रमजान के पूरे माह मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखने के साथ इबादत में गुजारते हैं. गुनाहों से मगफिरत का महीना है रमजान.

………..

जैंतगढ़ में एक व चंपुआ के पांच मस्जिदों में अदा होगी तरावीह की नमाज

रमजान के पवित्र महीने में जहां रोजा फर्ज किया गया है. वहीं, इस माह में इबादत की बड़ी महत्ता है. खासकर तरावीह की नमाज बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें बेशुमार नेकी मिलती है. इसमें सालभर के सगीरा गुनाह मुआफ कर दिये जाते हैं. जैंतगढ़ व चंपुआ में इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जैंतगढ़ की जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज अदा की जायेगी, जहां पुरुष और महिलाएं अलग-अलग तरावीह की नमाज अदा करेंगी. चांद दिखने के बाद यहां 8.15 बजे तरावी की नमाज अदा की जायेगी, जिसे इमामत शारजील सरफराज करेंगे. वहीं, चंपुआ में चंपुआ अहले हदीस मस्जिद में 8.30 बजे नमाज इमामत हाफिज मशीर मदनी करेंगे. अहले हदीस मस्जिद मौलाना गोड्डा में 8.15 बजे नमाज इमामत हाफिज मुमताज आलम करेंगे. अलीनगर अहले हदीस मस्जिद में 8.30 बजे नमाज इमामत हाफिज कमर व हाफिज इजहान बारी- बारी से करेंगे. अलीनगर मस्जिद उस्मान गनी में 8.30 बजे नमाज इमामत हाफिज मुबाशिर आलम करेंगे व अलीनगर मदीना मस्जिद में 8.15 बजे तरावीह की नमाज अदा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें