22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पीजी के 15 विभागों में एक माह से जलापूर्ति बंद, दूर से बाल्टी में पानी लाकर तीन तल्ला पर चढ़ते हैं कर्मचारी

कोल्हान विवि. ए ब्लॉक का सबमर्सिबल पंप उखड़ा, बी ब्लॉक में भी सप्लाई बंद

चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं भी ठीक से मयस्सर नहीं हो रही हैं. पिछले एक माह से स्नातकोत्तर (पीजी) विभाग के ए व बी ब्लॉक में पानी की सप्लाई बंद है. छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को परेशानी हो रही है. धीरे-धीरे स्थिति और विकट हो रही है. विद्यार्थी व शिक्षक पानी की कमी से शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. शौचालय की सफाई नहीं हो पा रही है. विभागीय चतुर्थवर्गीय कर्मी सी ब्लॉक व लाइब्रेरी से बाल्टी में ढोकर पानी लाते हैं. तीन तल्ला पर चढ़ने में परेशानी होती है. दरअसल, ए ब्लॉक में सबमर्सिबल पंप उखड़ गया है. इससे पानी की आपूर्ति बंद है.

ब्लॉक ए व बी में 15 विभाग, एक हजार विद्यार्थी व 25 शिक्षक

ज्ञात हो कि ए ब्लॉक में 7 विभाग व बी ब्लॉक में 8 विभाग संचालित हैं. इसमें एक हजार से अधिक विद्यार्थी व 25 शिक्षक व शिक्षिकाएं हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अबतक समाधान नहीं किया है. हालांकि, विद्यार्थियों व शिक्षकों ने विवि प्रशासन को जानकारी दी है. ज्ञात हो कि विद्यार्थियों से नामांकन के वक्त 100-100 रुपये डेवलपमेंट फंड मद में लिए जाते हैं. केयू के स्नातकोत्तर में 24 विभाग हैं. इनमें ए व बी ब्लॉक में 15 विभाग और सी ब्लॉक में 9 विभाग है.

ठंडा पानी की मशीन भी खराब

स्नातकोत्तर के ए ब्लॉक में ठंडा पानी के लिए रेफ्रिजरेटर लगा है. यहां से दोनों ब्लॉक (ए व बी) के विद्यार्थियों समेत शिक्षक पानी लेते है. यह भी खराब पड़ा है. गर्मी शुरू हो गयी है. ऐसे में ठंडा पानी कैसे मिलेगा?

शौचालय में गंदगी, विद्यार्थी परेशानपीजी ब्लॉक ए में पानी की समस्या एक माह से अधिक समय से है. शौचालय में गंदगी है. साफ-सफाई के नहीं होने के कारण समस्या बढ़ गयी है.

– भारती गोप, पीजी की छात्रास्नातकोत्तर के ए एवं बी ब्लॉक में पानी की समस्या है. पीने का पानी व शौचालय में पानी नहीं रहता है. छात्र समेत शिक्षक व शिक्षिकाएं भी परेशान हैं.

– शशिदानी बारी, पीजी की छात्रासुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक पीजी की कक्षाएं चलती हैं. पानी नहीं रहने से कई छात्राओं ने आना बंद कर दिया है. परेशानी बढ़ी हुई है.

– देवराज सवैंया, पीजी के छात्रएक माह से विश्वविद्यालय के ए एवं बी ब्लॉक में पानी की समस्या है. सूचना देने के बाद भी समाधान नहीं हाे पाया है. सफाई के अभाव में सौचालय से बदबू आती है.

– श्रीराम बानरा, पीजी के छात्रएक माह से पीजी विभाग के ए एवं बी ब्लॉक में पानी की समस्या है. पीने का पानी उपलब्ध नहीं होने से विद्यार्थी परेशान हैं. प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.

– रवि कुमार, पीजी के छात्र

…कोट…

पीजी के ए व बी ब्लॉक में पानी की समस्या को दूर करने के आदेश दिये गये हैं. इसे जल्द ही सुधारा जायेगा. इसके लिए जरूरी राशि दी गयी है.

– डॉ परशुराम सियाल, कुलसचिव, कोल्हान विश्वविद्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें