10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विद्यार्थी लक्ष्य तय कर मेहतन करें, सफलता मिलेगी : डॉ रिंकी

चक्रधरपुर के शारदा हाइस्कूल बाइडीह में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

केयू की परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

शहर के शारदा हाइस्कूल बाइडीह में सोमवार को गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न माॅडलों का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डाॅ रिंकी दोराई शामिल हुई.

उन्होंने विद्यार्थियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर ही मेहनत करें. मनुष्य रुकता नहीं है, वह एक क्रियाशील प्राणी है. नई-नई खोज करता है. देश में इसके कई प्रमाण हैं. अब विदेशों में ही नहीं भारत में भी नवीन खोज की जा रही है. यह एक बढ़ता हुआ भारत है. उन्होंने दसवीं के विद्यार्थियों का हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि परीक्षा से पहले अपना मनोबल कभी कम नहीं होने दें. निरंतर पढ़ाई लिखाई पर ही लक्ष्य होनी चाहिए. सफलता का मूल मंत्र मेहनत ही है. यहां प्रतिभा की कमी नहीं है. इसको उजागार करने के लिये स्कूल प्रबंधन की ओर से जो प्रयास किया जा रहा है यह सराहनीय कदम है. उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. कार्यक्रम का स्वागत संबोधन स्कूल प्रिंसिपल भजन लाल महतो ने किया. विद्यार्थियों द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. मौके पर स्कूल सचिव प्रकाश भूषण महतो, अर्जुन महतो, पैकाश बेक, सिनुराम सिंह पाड़िया, विकास प्रधान, सुशीला बोदरा, जे उषा, तिलोतमा महतो, सुशील महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel