21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विद्यार्थी अपनी कला-संस्कृति का डाॅक्यूमेंटेशन करें : डॉ अरुण

कोल्हान विश्वविद्यालय के मानवशास्त्र विभाग ने शुक्रवार को अपने सभागार में संवाद फेलोशिप-2025 के तहत कार्यशाला आयोजित की.

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय के मानवशास्त्र विभाग ने शुक्रवार को अपने सभागार में संवाद फेलोशिप-2025 के तहत कार्यशाला आयोजित की. इसकी शुरुआत मानवशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सह कार्यक्रम संयोजक डॉ मीनाक्षी मुंडा ने अतिथियों का स्वागत से किया. डॉ मीनाक्षी मुंडा संवाद फेलोशिप की ज्यूरी सदस्यों में शामिल हैं. टाटा स्टील फाउंडेशन की संवाद टीम से आंशु सिंह, प्रफुल्ल बोदरा व सूरज गिलुवा भी शामिल हुए. मौके पर स्नेहा मुंडारी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म अबुआ पाइका काबु बगेया प्रदर्शित की. सूरज गिलुवा ने फिल्म के माध्यम से शोध व डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण की बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया. विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी कला व संस्कृति को सीखने व डाक्यूमेंटेशन करने की आवश्यकता है.

सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना जरूरी

टीएसएफ के प्रफुल्ल बोडरा ने संवाद फेलोशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया व पात्रता की जानकारी दी. आंशु सिंह ने वर्ष 2017 से अबतक संवाद फेलोशिप की यात्रा को साझा किया. उन्होंने कहा कि लुप्त होती सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने पर काम हो रहा है. इस दिशा में युवाओं को आगे आना चाहिए. मौके पर दर्शनशास्त्र से डॉ बिनीता कच्छप, भूगोल से डॉ कंचन कच्छप, डॉ सुनीता व डॉ मनीषा बिरुवा. मानव शास्त्र विभाग से डॉ मयंक प्रकाश, गृह विज्ञान विभाग से डॉ रूबी, डॉ रश्मि, टीआरएल हेड डॉ सुनील मुर्मू , टीआरएल के हो विभाग से डॉ बसंत चाकी, कुड़माली से डॉ सुभाष कुमार महताे, संताली से डॉ निशोन समेत संताली विभाग के धनुराम मार्डी, दिकू हांसदा, हो विभाग से गोनो आल्डा, रामदेव बोइपाई, कुड़माली से संगीता महतो आदि उपस्थित रहे. आदिवासी मुंडा समाज से सुमिता मुंडा, रविंद्र गिलुवा, सुषांत लागुरी, जुरा बारी, लिजा दास, देबो स्मिता, रश्मि पुर्टी, मीरा मुंडा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel