नोवामुंडी.
नोवामुंडी प्रखंड के कुचीबेड़ा गांव में तीन-दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक सोनाराम सिंकु, नोवामुंडी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान व जसबीर चांपिया शामिल हुए. इस मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए. खेल में हार जीत लगी रहती है. उन्होंने ग्रामीणों से नशापान से दूर रहने की सलाह दी.रेंगाड़बेड़ा बना विजेता
32 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. फाइनल मैच के विजेता रेंगाड़बेड़ा को खस्सी, नगद 50 हजार रुपये, ट्रॉफी प्रदान किया. विधायक सोनाराम सिंकु ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. उपविजेता सुमन एफसी को खस्सी, 30 हजार रुपये व ट्रॉफी, तृतीय स्थान उच्च विद्यालय कोटगढ़ को 10 हजार रुपये, चौथे स्थान की टीम इटरबालजोड़ी को 10 हजार रुपये, फुटबॉल, ट्रॉफी प्रदान किया गया. मौके पर निरंजन बोबोंगा, बुधराम हेंब्रम, बिन्देश्वर पूर्ति, रामचंद्र सोय, जर्मन कैरम, हेमंत गोप, जोया तिरिया, मनोज तिरिया, सूरज चांपिया, दानिश हुसैन, मामूर, रंजीत गागराई, रोशन पान व काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

