चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट एसोसिएशन के एसआर रुंगटा बी डिवीजन लीग मैच में प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा ने देवेंद्र माझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को आठ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. मैच चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. देवेंद्र माझी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. देवेंद्र माझी क्लब की पूरी टीम 16.5 ओवर में मात्र 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. देवेंद्र माझी की ओर से पवन कुमार शर्मा ने 41 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाये. अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. प्रताप क्लब की ओर से प्रतीक अग्रवाल (29 रन देकर 3 विकेट), सुधांशु पाल (6 रन देकर 3 विकेट) और सोनु महतो (7 रन देकर 3 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की. प्रताप क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 83 रन बनाकर जीत हासिल की. कृष अग्रवाल ने 48 रन (5 छक्के, 2 चौके) बनाये, जबकि पियुष राज 17 रन बनाकर नाबाद रहे. देवेंद्र माझी की ओर से सरफुद्दीन अंसारी और आदित्य कुमार यादव ने एक-एक विकेट लिया. देवेंद्र माझी से पवन कुमार शर्मा ने 41 रन बनाये व प्रताप क्लब से कृष अग्रवाल ने 48 रन बनाये. प्रताप क्लब से प्रतीक अग्रवाल, सुधांशु पाल, सोनु महतो ने 3-3 विकेट लिये व देवेंद्र माझी से सरफुद्दीन अंसारी, आदित्य कुमार यादव 1-1 विकेट लिये. इस जीत के साथ प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.
आज का मैच
लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला चाईबासा के फ्रेंड्स कोल्ट्स से होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

