जैंतगढ़. मंझगांव विधानसभा क्षेत्र के दीकुबालकांड के पंचायत ग्राम दूधपानी में न्यू बॉयज क्लब दूधपानी द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि बड़कुंवर गागराई एवं विशिष्ट अतिथि हाटगम्हरिया प्रखंड प्रमुख नितम गागराई ने किया. फाइनल मुकाबला अंकित ब्रदर्स बुरुसाईं, दूधजोड़ी और न्यू जूनियर सेपेडसाई टोंटो टीम के बीच हुआ, जिसमें कड़ी टक्कर के बाद अंकित ब्रदर्स बुरुसाईं, दूधजोड़ी की टीम विजेता रही. विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, परिश्रम और आपसी भाईचारे की भावना सिखाता है. मौके पर पूर्व मुखिया व भाजपा नेता गोपाल पाट पिंगुवा, ग्रामीण मुंडा तुलसी पाट पिंगुवा, सुभाष पिंगुवा, मंगल सिंह पिंगुवा, लादुरा पाट पिंगुवा, रमेश चंद्र महतो, दीनबंधु यादव , महेंद्र हेस्सा, डमरूघर बारिक, आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

