नोवामुंडी.
नोवामुंडी कॉलेज में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि टाटा स्टील के चीफ प्लानिंग ऑफिसर (ओएमक्यू) अवनीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं. प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने खेल को विद्यार्थी जीवन का अभिन्न अंग बताया.पहले दिन खेल के विजेता
400 मीटर दौड़ (बालक) : जैनेंद्र तिरिया प्रथम, बीरबल चंपिया द्वितीय व सुदर्शन लागुरी तृतीय;
400 मीटर दौड़ा (बालिका) :
चांदमुनि चातोम्बा प्रथम, सूरज राय द्वितीय व प्रियंका राय तृतीय200 मीटर दौड़ (बालिका) :
मंजू गुंदुवा प्रथम, सुमित्रा पूर्ति द्वितीय व जीरा कैरम तृतीय;200 मीटर दौड़ (बालक) :
ईश्वर जेराई प्रथम, गुलशन कुमार पूर्ति द्वितीय व राम बारजो तृतीय;100 मीटर दौड़ (बालिका) :
संगीता कुजूर प्रथम, रश्मि गौड द्वितीय व अनीता तिरिया तृतीय;100 मीटर दौड़ (बालक) :
रोहित जेराई प्रथम, विकास हेस्सा द्वितीय व चोकरो बालमुचू तृतीयऊंची कूद (बालक) :
जनित कुमार गोप प्रथम, हैपिली बड़ाइक द्वितीय व विकास हेस्सा तृतीय;ऊंची कूद (बालिका) :
सीता सिंकू प्रथम, संगीता कुजूर द्वितीय व रानी पासवान तृतीयलंबी कूद (बालिका) :
चांदमुनि चातोम्बा प्रथम, रानी पासवान द्वितीय व रूबी राऊत तृतीय;लंबी कूद (बालक) :
पंकज बारीक प्रथम, राम बारजो द्वितीय व गुलशन कुमार पूर्ति तृतीय;गोला फेंक (बालक) :
सुदर्शन लागुरी प्रथम, दीप घोष द्वितीय व उमेश गोप तृतीय;गोला फेंक (बालिका) :
सपना चंपिया प्रथम, सीता सिंकू द्वितीय व प्रियंका बेहरा तृतीय;रिले रेस (बालक) :
रोहित जेराई, बीरबल चंपिया, ईश्वर जेराई, राम बारजो की टीम विजेता ;शतरंज (बालक) :
जीत सितारी; बास्केटबॉल (बालक) : वाइकिंग्स टीम ;बैडमिंटन डबल (बालक) :
कुंदन राय-मयंक नायकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

