चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर पाठ्य सहगामी क्रिया के अंतर्गत कक्षा प्रथम से पंचम तक भाषण प्रतियोगिता, छठी से आठवीं तक वाकपटुता प्रतियोगिता तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से संबंधित एकांकी प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया. विद्यालय के प्राचार्य के. नागराजू ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम के बताये मार्ग का पालन करें. प्रतियोगिता में भाषण और वाकपटुता के निर्णायक शिक्षिका सुनीता महतो, शिक्षक आनंद मोदी और वाद-विवाद में शिक्षिका तनुजा नायक व शिक्षक रंजन गोराई थे. कार्यक्रम में प्राचार्य के. नागराजू, आरती कोड़वार, दिनेश कुमार चक्रवर्ती, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

