7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : खड़पोस में पांच दिनों से कैंप कर रही 80 सदस्यीय टीम

हाथी का अंतिम लोकेशन खड़पोस में मिला

चाईबासा. मझगांव के बेनीसागर के पास तिलोकुटी में वन विभाग के डीएफओ व रेंजर सहित 80 सदस्यीय टीम लगातार कैंप कर रही है. हाथी के ट्रेस होते ही उसे सुरक्षित जंगल में पहुंचाया जायेगा. विभाग के पदाधिकारी, क्यूआरटी व बाहर से आयी टीम सतर्क है. उक्त हाथी का अंतिम लोकेशन खड़पोस में मिला था. डीएफओ ने बताया कि मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर विभाग सतर्कता बरत रहा है.

रात आठ बजे जंगल में घुसती है टीम, सफलता मिलने तक जारी रहेगा अभियान : डीएफओ

चाईबासा वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य रंजन ने बताया कि खडपोस गांव के पास अब भी वन विभाग की चार टीमें तैनात हैं. हाथी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. डीएफओ ने बताया कि उनकी टीम के साथ बंगाल की दो टीम व विभाग की एक टीम तैनात है. रात आठ बजे बाद टीम जंगल में हाथी की तलाश में जुट जाती है. रात्रि गश्त तब तक जारी रहेगा, जबतक हाथी को ट्रेस न कर लिया जाये.

इसलिए हाथी को ट्रेंकुलाइज करना जरूरी:

उक्त मस्त हाथी ने अब तक 20 लोगों की जान ली है. सबसे पहले उक्त हाथी ने रोरो गांव में खलिहान में सोये एक युवक की जान ली थी. हाथी टोंटो प्रखंड व गोइलकेरा के सैयतवा गांव में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जानें ले चुका है. यही वजह है कि वन विभाग उसे तलाश कर ट्र्रेंकुलाइज कर कॉरिडोर तक पहुंचाना जरूरी मान रहा है.

इधर, जैंतगढ़ में हाथियों ने तीन दिनों में 10 घरों व दो ढाबा को तोड़ा

इधर, जैंतगढ़ में दंतैल हाथी का उत्पात तीन सप्ताह से जारी है. अबतक तीन दर्जन से अधिक घरों को ध्वस्त कर धान-चावल खा चुका है. विगत तीन दिनों में 10 घर और दो ढाबा को नुकसान पहुंचा चुका है. बीती रात एक हाथी ने गुमुरिया पड़सा गांव में उत्पात मचाया. तीन घर व पड़सा में एक घर को तोड़ डाला.

ढाबा से भागकर लोगों ने जान बचायी

ग्रामीणों के अनुसार, बीते शनिवार की रात एक हाथी ने सियालजोड़ा गांव में तीन घरों को तोड़ा था. वह हाथी रविवार को जगाशाही होते हुए पट्टाजैंत पहुंचा. रात 10 बजे सुमित्रा चातोंबा के घर को तोड़कर धान- चावल चट कर गया. ग्रामीणों के खदेड़ने पर हाथी पट्टाजैंत पहुंचा. एनएच किनारे जयपाल ढाबा और कुदा ढाबा को तोड़ दिया. हाथी की खबर सुन ढाबा में मौजूद लोग बाहर निकल चुके थे. यहां सामान को भारी नुकसान पहुंचा है. यहां से खदेड़ने पर हाथी मासबिला की ओर चला गया.

अंदर सो रहा था परिवार, बाहर से हाथी ने घर तोड़ा

हाथी ने सोमवार की रात एक बजे गुमुरिया गांव में दामु दोराइबुरु और डोबरा गोप के घर को तोड़ कर धान-चावल खाया. घटना के समय डोबरा का परिवार कमरे में सो रहा था. वन रक्षक और ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़कर परिवार को टूटे घर से बाहर निकाला. ग्रामीणों द्वारा पटाखा जलाने पर पड़सा की ओर चला आया. इधर, खबर पाकर वनरक्षी भी हाथी खदेड़ने पहुंच गये. हाथी पड़सा गांव पहुंच गया. वहां रोया पूर्ति के घर को तोड़ कर धान चावल खा गया. ग्रामीणों के खदेड़ने पर मसाबिल जंगल की ओर चला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel