चक्रधरपुर. चक्रधरपुर की सिलफोड़ी पंचायत में कल्याण मंच बूढ़ीगोड़ा की ओर से क्रिसमस पर आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला यश ब्रदर्स बनाम वाइबीसी चक्रधरपुर के बीच खेला गया. फाइनल में पेनाल्टी शूट में वाइबीसी चक्रधरपुर की टीम ने 4-3 से यह मुकाबला जीत लिया. तीसरे स्थान पर श्री इलेवन, चतुर्थ यंग स्टार ओटार रही. विजेता टीम को 2.20 लाख नकद और ट्राफी व उपविजेता को 1.40 लाख नकद राशि और ट्राफी दी गयी. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 60 हजार व चतुर्थ से आठवां स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 30 हजार नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया.
40 प्लस आयु वर्ग में सोलजर यूनाइटेड जीती:
प्रतियोगिता के अंतिम दिन 40 प्लस आयु वर्ग पुरुष का फाइनल सोलजर यूनाइटेड बनाम हेंब्रम एफसी जमशेदपुर के बीच हुआ. इसमें सोलजर यूनाइटेड की टीम ने 4-0 से यह मुकाबला जीत लिया. इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विजय गागराई मौजूद रहे. विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस दौरान अतिथियों का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सूरज खंडाइत, सुरेश पान, रतन लाल बोदरा, रफायल बोदरा, सोनाराम कोंडाकेल समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

