21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : स्किल्स एंड करियर सेंटर से युवाओं के सपने होंगे पूरे : मंत्री

सदर प्रखंड के महुलसाई रोड स्थित मतकमहातु में लाइफपाथ एचएलएल स्किल्स एंड करियर सेंटर (जीवन कौशल एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र) का उद्घाटन किया गया.

चाईबासा.

सदर प्रखंड के महुलसाई रोड स्थित मतकमहातु में लाइफपाथ एचएलएल स्किल्स एंड करियर सेंटर (जीवन कौशल एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र) का उद्घाटन किया गया. मंत्री दीपक बिरुवा ने फीता काटा. उन्होंने कहा कि यहां युवाओं को कौशल विकास कर सशक्त बनाया जायेगा. यह मील का पत्थर साबित होगा. यह सेंटर युवाओं के सपने पूरा करेगा. एचएलएल के डीजीएम विशाल सोनी ने कहा कि सेंटर के माध्यम से विशेषकर अल्पसंख्यक व वंचित समुदायों के युवाओं को सशक्त बनाना, स्वास्थ्य क्षेत्र में टिकाऊ रोजगार अवसर पैदा करना, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और कार्यबल को मजबूत करना, आयुष्मान भारत, स्किल इंडिया मिशन और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज जैसे राष्ट्रीय लक्ष्यों को समर्थन देना है.

सीनियर मैनेजर प्रणिता वैश्य ने कहा कि इन पहल के माध्यम से एचएल सार्वजनिक स्वास्थ्य सुधार, कुशल स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने और जिन क्षेत्रों में वह कार्यरत हैं, वहां के सामाजिक-आर्थिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दोहराता है. मौके पर प्रो योगेश कुमार, मैनेजर गौरव नेहरू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel