सोनुवा. सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क के सरडिंयापोस किसान केंद्र के पास दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इसमें तीन छात्र समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सोनुवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. घायल छात्रों में रुपेश महतो (8), जयश्री महतो 10) और गुरुवा मुंडा (10) के अलावा जितेन महतो (25), संजय मुंडा (32) व दुर्गा मुंडा (30) शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सरडिंयापोस गांव के जितेन महतो अपने भतीजे रुपेश महतो व भतीजी जयश्री महतो को बाइक पर बैठाकर अर्जुनपुर स्कूल पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान सरडिंयापोस किसान केन्द्र के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गयी. इसपर गोइलकेरा थाना के जाटिसेरेंग निवासी संजय मुंडा, दुर्गा मुंडा व गुरुवा मुंडा सवार थे. इस घटना में सभी लोग घायल गये.
बाइक के धक्के से स्कूटी सवार मां-बेटी गंभीर
राजनगर.राजनगर थाना क्षेत्र के बलियासाई मोड़ पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. जानकारी के अनुसार, हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार दीप्ति सोरेन (32) और उनकी 10 वर्षीय बेटी शमिसा सोरेन घायल हो गयीं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक अत्यधिक तेज रफ्तार में था. बलियासाई मोड़ पर उसने नियंत्रण खो दिया और स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सड़क किनारे जा गिरी और मां-बेटी दोनों घायल हो गयीं. घायल दीप्ति सोरेन ने बताया कि वे सोलगाड़िया गांव की रहने वाली हैं और आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के रूप में कार्यरत हैं. सोमवार को वे अपनी बेटी के साथ किसी काम से राजनगर आयी थीं. काम निपटाने के बाद सोलगाड़िया लौटते समय यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि बलियासाई मोड़ पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर गति नियंत्रण के लिए साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है.चाईबासा स्टेशन: साइकिल से गिरकर छात्र घायल
चाईबासा. चाईबासा स्टेशन के पास साइकिल से गिरकर छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाया गया. छात्र की पहचान चाईबासा के मोचीसाई निवासी मोहित रवि राम के रूप में की गयी. घटना दोपहर 12 बजे की है. वह संत जेवियर विद्यालय में कक्षा सातवीं का छात्र है. गिरने से उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी है. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया. इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार आया है. घटना की जानकारी मिलने पर उसकी मां और बहन अस्पताल पहुंची. सुबह मोहित रवि राम स्कूल जाने के लिए साइकिल लेकर घर से निकला था, पर वह स्कूल नहीं जाकर घूमने चला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

