21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : माओवादी बंद से मनोहरपुर की रफ्तार थमी, बाजार से लेकर स्कूल तक सन्नाटा

चक्रधरपुर अनुमंडल. लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं, बैंक की शाखाएं रहीं बंद

मनोहरपुर. प्रतिरोध सप्ताह के अंतिम दिन भाकपा माओवादियों द्वारा पांच राज्यों में आहूत बंद का व्यापक असर मनोहरपुर और आसपास के क्षेत्रों में देखा गया. सुबह से ही लोग अपनी-अपनी दुकान और प्रतिष्ठान बंद रखी. गिनी-चुनी सब्जी और जरूरी सामान की दुकानें छोड़कर पूरा बाजार बंद रहा. मनोहरपुर से चलने वाली लंबी दूरी की लगभग 20 बसें अपने स्थान से नहीं चलीं. चिरिया, जराइकेला, गुवा, किरीबुरु, जामदा आदि क्षेत्रों की ओर जाने वाली बसों का भी परिचालन पूरी तरह ठप रहा. ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को चिरिया तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. डीएवी चिरिया के लिए मनोहरपुर से चलने वाली स्कूल बसें भी नहीं चलीं, जिससे सैकड़ों छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा सके. ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति से शिक्षण कार्य प्रभावित रहा, हालांकि, शहरी क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज सामान्य रूप से खुले रहे. सरकारी कार्यालय प्रतीकात्मक रूप से खुले रहे, पर कर्मियों की उपस्थिति बेहद कम रही. बैंक, निजी कार्यालय और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे. रेलवे परिचालन पर बंद का असर नहीं पड़ा. चक्रधरपुर मंडल ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये थे. पुलिस भी सतर्क रही और लगातार गश्ती करती रही.

आनंदपुर में माओवादी बंद असरदार, अलर्ट

बुधवार को आनंदपुर प्रखंड में आहूत बंद का व्यापक असर देखा गया. दुकान, प्रतिष्ठान सुबह से बंद रहे. बंद के कारण यात्री व मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. ग्रामीणों की आवाजाही नहीं होने से क्षेत्र में सन्नाटा रहा. सरकारी निर्माण कार्य बंद रहा. आनंदपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया व ग्रामीण बैंक बंद रहे. वहीं प्रशासन सतर्क रहा.

सोनुआ में बाजार बंद रहा, बस सेवा ठप

सोनुआ में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा प्रतिरोध सप्ताह के अंतिम दिन घोषित एकदिवसीय बंद का व्यापक प्रभाव देखा गया. बुधवार सुबह से सोनुआ हाट बाजार, चांदनी चौक, चेकनाका समेत मुख्य सड़क की सभी दुकानें बंद रहीं. वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह ठप रहा. हालांकि, बंद का रेलवे सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा. सोनुआ में बसों का परिचालन बंद रहा और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. बंद के कारण सोनुआ स्थित बैंक ऑफ इंडिया और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखाएं भी बंद रहीं.

गोइलकेरा में माओवादी बंद का रहा व्यापक असर

गोइलकेरा में माओवादी बंद का व्यापक असर रहा. सुबह से ही सभी दुकानें बंद रहीं. व्यापारिक संस्थान समेत बैंक, पेट्रोल पंप में बंद का पूरा असर रहा. दोपहिया वाहन को छोड़ कोई भी वाहन नहीं चले.

बंदगांव में नहीं लगी साप्ताहिक हाट

माओवादियों के झारखंड बंद का असर बंदगांव प्रखंड में भी दिखायी दिया. प्रतिदिन लगने वाला हाट बाजार और बुधवार को बंदगांव में लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार बंद रही. दूर-दराज और जंगल क्षेत्र से सामान खरीदने आये ग्रामीण भी बाजार बंद देखने के बाद वापस लौट गये. कोई दुकान नहीं खुली और लंबी दूरी की बड़ी व छोटी वाहनें भी नहीं चलीं. बंदगांव और कराईकेला की बैंक ऑफ इंडिया शाखाएं भी पूरी तरह बंद रहीं, जिससे खाताधारकों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. टेबो घाटी में सड़क निर्माण कार्य भी बंद रहा. पुलिस दिनभर सुरक्षा में गश्त लगाती रही. समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में शांति का माहौल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel