चक्रधरपुर. मारवाड़ी युवा मंच चक्रधरपुर की ओर से श्री अग्रसेन जयंती धार्मिक उत्साह के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जयंती समारोह की शुरुआत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से हुई. इसमें बच्चों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा पहनकर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मंच पर प्रस्तुत नृत्य, गीत और नाटिकाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का मूल्यांकन करने के लिए जज के रूप में अशोक लोहार और अमीषा साव उपस्थित रहे. इन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विजेताओं को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गयी. कार्यक्रम के दौरान मंच के अध्यक्ष मयंक केडिया, सचिव आकाश काबरा, कोषाध्यक्ष बिपुल अग्रवाल सहित मोहित, ऋषभ मोहता भगेरिया, जतिन साह, प्रतीक साह, निशांत अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, सिद्धार्थ केजरीवाल, मनीष अग्रवाल, आयुष भगेरिया, अवध खिरवाल, संतोष अग्रवाल, नरेश केडिया, कमल खेतान, दीपु अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे. इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री अग्रसेन के आदर्शों और सिद्धांतों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया. युवाओं को उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

