झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू के निर्देश पर मंगलवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल रांची से चाईबासा पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम डीसी चंदन कुमार को मांगपत्र सौंपा. इसमें कांग्रेसियों ने चाईबासा में नो इंट्री आंदोलन के दौरान गिरफ्तार आंदोलनकारियों को बिना शर्त केस से बरी करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने चाईबासा के हरिगुटु में हो समुदाय के सामाजिक संगठनों, कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों तथा जेल से रिहा हुए आंदोलनकारियों के साथ बैठक कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए. बैठक में कहा कि कांग्रेस की ओर से जेल में बंद आंदोलनकारियों की रिहाई के लिए सहायतार्थ राशि प्रदान की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ सहदेव, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ मो तौसीफ तथा प्रवक्ता शांतनु मिश्रा शामिल थे.
मामले की निष्पक्ष जांच करे प्रशासन
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि टाटा कॉलेज बाइपास में नो इंट्री लागू करने की मांग को लेकर कुछ सामाजिक संगठन एवं ग्रामीणों के द्वारा 27 अक्तूबर को चाईबासा के तांबो चौक पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. परंतु सरकार या प्रशासन की ओर से वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की गयी. इसी क्रम में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा षड्यंत्र के तहत आंदोलन को हिंसात्मक बनाने के उद्देश्य से आंदोलनकारियों की भीड़ में शामिल हो गये. उन्होंने आंदोलनकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति पैदा कर दी. रात लगभग 11 बजे पुलिस प्रशासन द्वारा बल प्रयोग करते हुए आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज की गयी. रबर बुलेट एवं आंसू गैस छोड़े गये. इसमें कई ग्रामीणों को गंभीर चोट लगी है. आंदोलन के ही पूर्व कई आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. कांग्रेसियों ने आंदोलनकारियों पर चल रहे मुकदमे में न्याय करते हुए बिना शर्त रिहा करने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
मौके पर रंजन बोयपाई, पूर्व विधायक डीएन चांपिया, सुनीत शर्मा, राजेश शुक्ला, आतिफ सिद्दकी, त्रिशानु राय, कैरा बिरुवा, प्रीतम बांकिरा, सुरेश सावैंया, जगदीश सुंडी, लक्ष्मण हांसदा, विवेक विशाल प्रधान, देवराज चातर, मो सलीम, लियोनार्ड बोदरा, विजय तिग्गा, परमेन्द्र मिश्रा, सनातन बिरुवा, अविनाश कोड़ाह, रितेश तामसोय, मिली बिरुवा, अनामिका सरकार, सकारी दोंगो, सुरेश चंद्र सावैयां, विजय तिग्गा, सुनीता सावैयां, जया सिंकु, पूर्णचंद्र कायम, संजय बिरुवा, गुलजार अंसारी, हरि राव, विजय सिंह तुबिद, नारायण सिंह पूर्ति, प्रताप मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

