चाईबासा.बीती शाम करीब छह बजे अचानक बारिश व तेज आंधी से मंझारी प्रखंड के भागाबिला पंचायत स्थित राज्यकृत मध्य विद्यालय का शीट लगा छत उलट गया, जिससे विद्यालय के अगल-बगल स्थित खपड़े के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा. जानकारी के अनुसार, इस स्कूल की मरम्मत डीएमएफटी फंड से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही करायी गयी थी. जिसपर करीब 10 लाख रुपये खर्च किये गये थे. गौरतलब है कि इस स्कूल की छत पहले से ही जर्जर थी, जिससे बारिश के दिनों में छत से पानी रिसने लगता था. बच्चों को बारिश में परेशानी ना हो, इसके लिए छत के ऊपर जीआइ सीट का चदरा लगा दिया गया था. इसकी जानकारी मंझारी प्रखंड के जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने दी. उन्होंने बताया कि छत का पलट जाना डीएमएफटी मद से होने वाले काम में हो रहे अनियमितता को उजागर करता है. घटना के बाद जिप सदस्य श्री कुंकल ने कुंकल ने उपायुक्त से उक्त स्कूल की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है. ताकि स्कूली बच्चों का पाठन- पाठन प्रभावित न हो.
झींकपानी : आंधी से कई घरों को पहुंची क्षति, छप्पर उड़े
झींकपानी आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को आयी आंधी से बहुत क्षति हुई है. इसकी वजह से टोंटो प्रखंड क्षेत्र में कई घरों को नुकसान पहुंचा है. तेज हवा से बांदाबेड़ा में विजय सिंह लागुरी के घर का एस्बेस्टस उड़ गया है. इसके अलावा अन्य कई घरों के छप्पर उड़ गये हैं. वहीं, टोपाबेड़ा में भी कई घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. टोपाबेड़ा में बिजली के दो खंभों के गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. कई वृक्षों की टहनियों टूट गयी हैं. टोंटो थाना परिसर में विशाल सेमल का पेड़ टूट गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है