चाईबासा. भारतीय स्टेट बैंक की चाईबासा शाखा में जिला स्तरीय शिविर लगाया गया. इसमें वित्तीय संस्थानों में जमा अनक्लेम्ड एसेट्स (लावारिस संपत्ति) को निपटान करना था. शिविर में जिले के अलग- अलग बैंकों के 54,285 खातों के 15.82 करोड़ रुपये का निपटान किया गया. जिले के बैंकों में 2.58 लाख अनक्लेम्ड बैंक एकाउंट में 100.96 करोड़ रुपये जमा हैं. शिविर में बताया गया कि साइबर फ्रॉड होने पर हेल्प लाइन नंबर-1930 पर कॉल करें. बैंकों से संबंधित शिकायत आरबीआइ के सीएमएस पोर्टल (cms.rbl.org.in) पर करें. वहीं, अनक्लेम्ड रकम को उद्गम पोर्टल (udgam.rbi.org.in) पर सर्च कर सकते हैं. वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार 01 अक्तूबर से 31 दिसंबर तक देश के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से अनक्लेम्ड एसेट्स के कुशल एवं त्वरित निपटान अभियान चला रही है. जिले में 01 अक्तूबर से लेकर 21 नवंबर तक 54,285 खातो में जमा 15.82 करोड़ रुपये का भुगतान दावेदारों को किया गया. शिविर में सांकेतिक रूप से 51 ग्राहकों के 1.35 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड भुगतान प्रमाण पत्र अतिथियों के हाथों से ग्राहकों या उनके उत्तराधिकारी के बीच वितरित किया गया. शिविर में जीवन ज्योति बीमा के 87, सुरक्षा बीमा 153 और अटल पेंशन योजना 25 का इनरोलमेंट किया गया. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक गौरव कुमार ने विस्तार से जानकारी दी. शिविर में उप आंचलिक प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया के अजीत कान्त, उप आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर के रविन्द्र नवल, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक चाईबासा, प्रबंधक आरबीआइ रांची गौरव कुमार, सुधांशु शेखर, मुख्य प्रबंधक एसबीआइ एसएमई आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

