20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : एसआर रुंगटा ग्रुप को पराजित कर सेरसा चक्रधरपुर बना चैंपियन

बीएल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, विजेता टीम को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया सम्मानित

चाईबासा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 32वीं बीएल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने एसआर रुंगटा ग्रुप चाईबासा को सात विकेट से पराजित कर चैंपियन बना. सेरसा चक्रधरपुर की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये आज के फाइनल मैच में टॉस सेरसा चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता. विपक्षी टीम एसआर रुंगटा ग्रुप को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. एसआर रुंगटा ग्रुप की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. एसआर रुंगटा ग्रुप की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज राहुल महतो ने पांच छक्के और दो चौकों की मदद से 54 रन बनाये. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से अमित दास ने तीन तथा हिमांशु शर्मा एवं प्रकाश सीट ने दो-दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने 15.1 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 147 रन बना ली. उद्घाटक बल्लेबाज कमल गोप ने नौ चौके एवं एक छक्का की मदद से 65 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम की जीत को आसान बना दिया. हिमांशु शर्मा ने 34 तथा डेविड सांगा ने 35 नाबाद रन बनाये. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विजेता टीम को ट्राफी के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जबकि उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने उपविजेता टीम को ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सेरसा चक्रधरपुर के हिमांशु शर्मा तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का पुरस्कार सेरसा के कमल गोप व सर्वक्षेष्ठ गेंदबाजी में अमित दास को पुरस्कार प्रदान किया गया. समारोह का संचालन एसोसिएशन के महासचिव असीम कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें