15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कौशल विकास प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर हो रहे युवा : प्रताप

कुमारडुंगी में भाजपा की ओर से आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन का आयोजन

चाईबासा. कुमारडुंगी डाकबंगला में रविवार को भाजपा की ओर से विधानसभा स्तरीय आत्मनिर्भर भारत और हर घर स्वदेशी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का संचालन मंडल महामंत्री विनय दास ने किया. आत्मनिर्भर संकल्प अभियान के जिला संयोजक प्रताप कटियार महतो ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है. यह संकल्प तब पूरा होगा जब हम स्वयं आत्मनिर्भर होंगे. केंद्र सरकार कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही है.

विश्व बाजार से देश का बाजार बेहतर : बड़कुंवर

प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को आत्मनिर्भर बनाया है. समाज के अंतिम पायदान पर जीवन यापन करने वाले लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. आज हमारे भारत देश की अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत है कि अन्य देश हमसे व्यापारिक समझौता करने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं.

स्वदेशी अपनाने से देश होगा सशक्त : जेबी तुबिद

मुख्य अतिथि जेबी तुबिद ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत स्वावलंबी भारत अभियान के तहत हमें गांव-गांव में जाकर किसान, महिला, युवा एवं छोटे उद्योगों को स्वदेशी वस्तुओं का क्रय विक्रय के लिए प्रेरित करना है.

सम्मेलन में ये लोग हुए शामिल :

सम्मेलन में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन तियू, वशिष्ठ प्रधान, घनश्याम पाट पिंगुवा, बेबी सिंपल, पीतांबर रावत, हरिश्चंद्र केसरी, मरचू बोदरा, खगेश्वर रावत, सुमन प्रधान, महेंद्र हेस्सा, अशोक तुम्बली, जगदीश नायक, रामदेव पिंगुवा, डमरूधर बारिक, अमरजीत कुमार, किरण नायक, सचिन नायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel