चाईबासा. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को चाईबासा में यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने पुराने उपायुक्त कार्यालय के समीप स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान का नमन किया. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल भारत में राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार थे. उनकी 150वीं जयंती युवाओं में राष्ट्र भावना जगाने का अवसर है. सरदार यूनिटी मार्च नया भारत, मजबूत भारत और एकजुट भारत का संकल्प है. उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय अभियान पूरे देश में चल रहा है. चाईबासा के युवाओं, शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक संगठनों की उपस्थिति से अभियान को विशेष शक्ति मिली है. कार्यक्रम में महिला कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ प्रतिभा सिन्हा, डीपीएस इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपेंद्र प्रसाद साहू, महिला कॉलेज एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन, डॉ हरीश, डॉ मुकुल व मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद तथा कार्यक्रम सहायक गिरिजानंद रत्नाकर, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, राकेश बबलू शर्मा, प्रताप कटिहार, गीता बालमुचु, चंद्रमोहन तियु, पवन शर्मा, हेमंत केसरी, चंदा अग्रवाल, नीरज संदवार, नीरज अग्रवाल, प्रो हरीश कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स, रेड क्रॉस सोसाइटी, मारवाड़ी युवा मंच, हिंदू जागरण मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत विभिन्न उद्योग व्यापार संगठनों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

